29-year-old veteran batsman KL Rahul can be made the captain for the three-match T20 series against New Zealand starting from November i.e. this month. It is being told that Indian senior players, who have been playing cricket for a long time, can be rested after the T20 World Cup 2021. While in the absence of senior players, the responsibility of leading the team will be played by KL Rahul, the first match of the series will be played in Jaipur on November 17.
न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर यानी इस माह से शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 29 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि पिछले काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे भारतीय सीनियर खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद आराम दिया जा सकता है. वहीं वरिष्ठ खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी केएल राहुल निभाएंगे, सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा।
#INDvsNZ #T20ISeries2021 #KLRahul